मोदीनगर नगरपालिका परिषद मोदीनगर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छाया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अरूण त्यागी को सम्मानित किया गया। हाल ही में दिल्ली में हुए अंतर्राष्ट्रीय खो-खो वर्ल्ड कप 2025 प्रतियोगिता में डा. अरूण त्यागी प्रोटोकाल समिति के प्रभारी थे। नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने डा. अरूण त्यागी को स्मृति चिह्न व शाल भेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर वेद प्रकाश, मनोज शर्मा, मुरलीधर त्यागी, बिजेंद्र सिंह, चमन लाल, रोहताश, महेश शर्मा, ऋषिपाल, सोमपाल, सतेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।