मोदीनगर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनने पर डा. अनुज त्यागी का शहर में स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उन्हेें माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. अनुज ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन कोच्चि केरल में संपन्न हुआ। जिसमें वे राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी समेत अन्य शिक्षकों ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किय। इस मौके पर मनोज डागर, मनोज त्यागी, पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मण राठी, अमित यादव, प्रमोद सिरोही, अमित कुमार, यशवेंद्र, अरविंद शर्मा, अरूण कुमार, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।