8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day ) है। इस दिन आप अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश की नई योजना पर काम कर सकती हैं। इसके लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana) का सहारा लिया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि इस योजना में कितने रुपए तक का निवेश करने पर 25 लाख रुपए का इंतजाम कर सकती हैं।
कितना निवेश: अगर आपकी बिटिया 3 साल की है तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सिर्फ 250 रुपए में अकाउंट खोल सकते हैं। इसके बाद सालाना करीब 60 हजार रुपए निवेश करना होगा। इसका मतलब ये हुआ कि मासिक आधार पर 5 हजार रुपए का निवेश करेंगे। वहीं, मैच्योरिटी साल 2043 है। सालान ब्याज दर की बात करें तो 7.6 फीसदी है। आपको बता दें कि इस योजना से अधिकतम 10 साल की उम्र की बच्ची के लिए अकाउंट खोला जा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात है कि पैरेंट के लिए टैक्स सेविंग है। वहीं, बिटिया के एजुकेशन और शादी के लिए पैसों का इंतजाम हो जाता है।
ये अकाउंट डाकघर द्वारा चलाई जा रही है। इसके अलावा जिन बैंकों में पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन करने की सुविधा है, उनमें सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने की सुविधा भी मिलती है।