कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागपत के प्रांगण में 8-2-2021 (सोमवार) को संस्थान की 10वी वर्षगाठ मनाई गई।इस मौके पर डीएम बागपत डॉक्टर राजकमल यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने एक ग्राम पंचायत-एक बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 60 महिला बैंक मित्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओ को डिजिटल बैंकिंग को अपनाने की सलाह दी और ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवाए पहुचाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया, जिससे की समाज में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही नगदी-रहित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस दौरान उन्होंने आरसेटी में चल रहे ब्यूटी पार्लर बैच के सभी प्रशिक्षणार्थियों से भी मुलाकत की और उन्हें जीवन में आगे बढने व स्वरोजगार को अपनाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के मूल मंत्र के बारे में बताया। केनरा बैंक आर सेटी के निदेशक शशी कुमार यादव ने बताया की कैनरा बैंक आर सेटी, बागपत के द्वारा समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क दिये जाते है तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान न केवल तकनीकी ज्ञान अपितु उघमिता सम्बंधित प्रशिक्षण भी प्रशिक्षक के निर्देशन में दिया जाता है। बताया कि संस्थान में आगामी आने वाले माह में सॉफ्ट टॉयज मेकिंग और मोमबत्ती एवं अगरबत्ती बनाना का कार्यक्रम शुरू किये जायंगे।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, उपयुक्त स्वतः रोजगार बीबी सिंह, कैनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक आरके जैन, डीडीएम नाबार्ड सोमीरपुरी तथा जिला अग्रणी प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *