वरासत दर्ज न करने वाले लेखपाल को डीएम ने किया सस्पेंड, सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक का देय रोकते हुए विभागीय जांच के आदेश
लम्बित शिकायतों का चौबीस घन्टे के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी, डिफाल्टर होने पर तय होगी जिम्मेदारी – डीएम
सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना अनुपस्थित 08 अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन, कारण बताओ नोटिस जारी
गोंडा जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मनकापुर में हुआ जहां पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व एसपी शैलश कुमार पाण्डेय ने जनशिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत चुआड़ निवासी अमित मिश्र ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पिता लक्ष्मीधर मिश्र की मृत्यु 20 जून 2017 को हो गई थी परन्तु उसकी वरासत आज तक दर्ज नहीं की गई है।  डीएम ने मौके पर सबंधित पत्रावली तलब की तो पता चला कि राजस्व निरीक्षक शारदा प्रसाद पाण्डेय रिटायर हो चुका है तथा लेखपाल इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा अक्टूबर 2020 में रिपोर्ट भेजी गई। लापरवाही से नाराज़ डीएम ने लेखपाल को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय कारवाही करने तथा सेवानिवृत कानूनगो के समस्त देयकों पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। ग्राम बैरीपुर रामनाथ निवासी चन्द्रगुप्त त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा राज्य वित्त और चौदहवां वित्त के धन का गबन किया गया है। इस पर डीएम ने डीपीआरओ को टीम गठित कर जांच कराने के आदेश दिए हैं। ग्राम मधई पुर मल्हीपुर निवासी बलराम ने शिकायत किया कि गांव में फर्जी तरीके से कृषि पट्टे आवंटित कर दिए गए हैं। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच सौंपी है तथा शिकायत सही पाए जाने पर एफआईआर के आदेश दिए हैं।
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
   वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस से बिना सूचना अनुपस्थित 08 अधिकरियों  का डीएम ने वेतन रोकने के आदेश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
    जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लेवल प्रथम स्तर पर  आईजीआरएस, आनलाइन व हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त लम्बित शिकायतों को जिम्मेदार अधिकारी चौबीस घन्टे के अन्दर निस्तारित कर दें अन्यथा यदि शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में गईं तो निश्चित ही सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि  शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो, यह भी सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस  में ही विभागवार लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से शिकायत लम्बित होने का कारण पूछा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम श्री शाही ने एसपी के साथ निर्मित हो चुके ग्राम न्यायालय का निरीक्षण किया।
        सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मनकापुर हीरालाल यादव, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान,  डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, डीएसओ वी0के0 महान, डीडीओ रजत यादव, पीडी सेवाराम चाौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, पीओ डूडा विनोद सिंह,  जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
-श्याम बाबू कमल गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *