मोदीनगर। भाजपा महिला मोर्चें की नवनियुक्त उपाध्यक्ष गीता कौशिक को पार्टी की विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच व पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र रावत ने उनके आवास पंहुचकर बधाई दी।
इस मौके पर विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने बताया कि उन्होने संगठन में महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष रहते हुये पालिका चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा। फिर विधायक पद का टिकट पाकर विधायक बनी। उन्होने गीता कौशिक को बधाई देते हुये कहा कि पार्टी की महिला विंग जनहित से जुडी समस्याओं के साथ ही सामाजिक सरंचनाओं के मुद्दे पर सक्रिय रहेगी। पुष्पेंद्र रावत ने उन्हे बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया ओर कहा कि महिला मिशन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार पर मोर्चे से जुडी महिलाओं की भागीदारी सराहनीय है। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की ओर से महिला मोर्चे की गठित कार्यकािरणी के पदाधिकारियो के साथ ही मोदीनगर की नगर अध्यक्ष बनी डॉ0 आशा बंसल, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती अलका चौधरी ,श्रीमती निधि चौधरी को मोदीनगर देहात महिला मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने का सिलसिला जारी है।