मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजरपुर में खेत में पानी को लेकर विवाद हो गया। दबंगों ने तीन युवकों पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसमें युवकों काे गंभीर चोट आई। उनका अस्पताल में उपचार कराया गया है। मामले में पीड़ित के स्वजन की तरफ से मोदीनगर कोतवाली में शिकायत दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है। गांव खंजरपुर के नीटू किसान हैं। गांव के पास ही उनके खेत हैं। उनके मुताबिक, पड़ोसी कुछ आरोपितों से खेत में पानी को लेकर विवाद चल रहा है। इसलिए आरोपित उनसे रंजिश रखने लगे हैं। बुधवार को भी खेत में पानी करते हुए पानी रूकने पर उनके बीच विवाद हो गया। आरोपितों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपितों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। बीच-बचाव कराने आए नीटू के साथियों पर भी हमला किया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपित भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में नीटू व उनके साथी रोहित और मोहित के सिर में चोट आई है। काेतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।