Modinagar | मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल की छात्रा ने अपना परचम लहराया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश पुलिस टीम हैंडबॉल मनीष बालियान व डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन चेयरमैन डॉ0 डीके मोदी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में कुसुमए ज्योति कौरए आसिमा त्यागीए भारती दारुलाए दिप्ती पांडे आदि का सहयोग सराहनीय रहा।