मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगस्त में अब तक औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है और 44 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले इस महीने के दौरान साल 1976 में इतनी बारिश हुई थी। हालांकि, जुलाई में मानसून समान्य से 10 फीसद से कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में मानसून धीमा हो सकता है। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया कि मानसून के बारे में अब तक का पूर्वानुमान सही रहा है। अगस्त में जोरदार बारिश हुई, लेकिन सितंबर में मानसून धीरे-धीरे कमजोर हो सकता है। हालांकि, कम बारिश वाले क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
Like this:
Like Loading...