मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य कृषि प्रारंभिक सेवा परीक्षा 2020 संपन्न कराई गई। जिसमें सैकडों अभ्यार्थियों ने परीक्ष ने हिस्सा लिया। परीक्षा के दौरान पुलिस व्यवस्था दुरूस्त रही।
काॅलिज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने बताया कि  कॉलेज में परीक्षा के तीन सेंटर बनाए गए थे, जिनमें कुल 1440 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने थे, परंतु 1440 में से  640 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा एक ही पाली में संपन्न कराई गई। परीक्षा सेक्टर मजिस्ट्रेट, समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद नदीम  सिद्दकी  की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अवर अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, देवेश राम गुप्ता, यूपी जल निगम गाजियाबाद से ऋषभ वर्मा व अनिल बी सोन, उपस्थित रहे। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल व परीक्षा प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में 45 प्रतिशत अभ्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा मे परीक्षा सहप्रभारी वाईसी शर्मा, कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, संजीव चैधरी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, राजीव सिंह, सुधीर शर्मा, अजय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा तथा परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न  हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *