Modinagar । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहें सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था दिखाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनानें का संकल्प लिया।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सभी युवाओं को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर एवं माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार है। जिससें 1885 से लेकर वर्तमान तक तमाम उतार चढाव देखे है, परन्तु असत्य से कभी भी समझौता नही किया। वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार गरीब मजदूर, किसान, नौजवान व दलितों का शोषण कर रही हैं, ऐसे समय में युवा शक्ति की जिम्मेदारी बनती हैं, कि आप सभी लोकतांत्रिक तरीके से ऐसी झूठी सरकारों का विरोध करें एवं अपने हक अधिकार सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी का हाथ मजबूत करें। ताकी हम एक मजबूत राष्ट्र बना सकें। इस अवसर पर इंटक प्रवक्ता सुरेश शर्मा, मंजु राणा, नंदकिशोर शर्मा, शारदा सैन, निर्माल पाॅल, गुलवीर, आकाश वर्मा, निर्दोष शर्मा, दीपक चैहान, चिराग शर्मा, अतुल कुमार, रोहित प्रजापति, गुडडु, निशान्त कुमार, प्रशान्त, सन्नी ठाकुर, विनित पाल, राहुल, अंकुर, अमन कुमार ईशापुर,  शिवम शर्मा, गुलशन, रितीक, बिन्टु, दीपक आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *