Modinagar । दिल्ली मेरठ मार्ग पर रात के समय रास्ते में खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का निवाड़ी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 110 लीटर डीजल व कार बरामद की है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की भी तलाश कर रही है। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि काफी समय से सूचना मिली रही थी, कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर रात के समय सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से बदमाश गिरोह बनाकर डीजल चोरी करते है। एक माह के अंदर इस तरह की कई शिकायत आने के बाद पुलिस हरकत में आई। उन्होने बताया कि एसआई गौरव कुमार व अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बीती रात को गांव अबूपुर के पास से वाहन से डीजल चोरी करते समय चार बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मौसम अली व खलील निवासी गांव नेकपुर व सत्ते व शेखर निवासी गांव अबूपुर बताया। उन्होने बताया कि बदमाशों के पास से चोरी का 110 लीटर डीजल व एक कार भी बरामद की है।