मोदीनगर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों एक समान मुआवजे की माँग को लेकर 14 वे दिन भी धरना जारी रहा।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।रविवार को धरने की अध्यक्षता ओम प्रकाश चौधरी एवं संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी ने किया एवं क्रमिक अनशन पर बैठने वालों मे बृजपाल,स्वतंत्र चौधरी,प्रेमवीर,नरेश,कल्लू फौजी नूरपुर रहे।इस आंदोलन के संयोजक एवं किसान नेता डॉक्टर बबली गुर्जर एव सतीश राठी ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान किए जाने का समय जो प्रशासन द्वारा लिया गया था।वह अब पूरा हो चुका है।अब किसान सोमवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे एवं तहसील मुख्यायल में ढोलक और चिमटा बजा कर सोए हुए प्रशासन को जगाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने बताया प्रशासन के ढुलमुल रवैये को देखते हुए किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।धरने को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से रणबीर दहिया,महबूब अली,सोलाना अनिल चौधरी,गफ्फार खान,डॉ ब्रजवीर,अनिल चौधरी,हेम सिंह प्रधान महेश,प्रधान कर्म सिंह, अनिल गौतम,गजेंद्र प्रधान मुख्य रहे।

Disha bhoomi Dishabhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here