Home AROND US Modinagar : संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किया गया रेल रोको आंदोलन

Modinagar : संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किया गया रेल रोको आंदोलन

0

मोदीनगर। लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से मोदीनगर में रेल रोकी। इसी क्रम में भाकियू कार्यकताओं ने रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अमृतसर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर-दिल्ली को रोक दिया ओर रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया। इस बीच किसान नेताओं की पुलिसकर्मियो से जमकर नोकझोक भी हुई। सुबह से बारिश के चलते भाकियू ने पूर्व निर्धारित समय में थोड़ा बदलाव किया। सुबह दस बजे की जगह साढे 11 बजे के बाद किसान नेता स्टेशन पर पंहुचे।
भाकियू कार्यकर्ता पहले स्टेशन के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच भाकियू के जिला प्रमुख जयकुमार मलिक, मंडल उपाध्यक्ष सतेद्र त्यागी, तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, रामअवतार त्यागी आदि के नेतृत्व में सैकडो किसान स्टेशन परिसर में घूस गये। इससे स्टेशन अधिकारियों और पुलिस में अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाकर कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश-प्रदेश सरकार किसानों के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। लखीमपुर खीरी प्रकरण में समझौते के मुताबिक कार्रवाई नहीं की गई है। कार्यकताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावी माहौल को देखते हुए गन्ना मूल्य में वृद्धि की है, जो नाकाफी है। लखीमपुर खीरी प्रकरण में गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी, उसके पुत्र पर कार्रवाई का भी पक्ष रखा गया था, लेकिन किसानों की ओर से इन ट्रेनो के  रोके जाने के बाद से ट्रेन काफी बिलंब से चली।  इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली जाने वाली अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी, तो फिर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कई स्थान पर भाकियू नेताओ को नजरबंद कर दिया। ओर एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ,एसडीएम आदित्य प्रजापति, एसपी देहात डाॅ0 ईरज राजा, सीओ सुनील कुमार, एसएचओं मुनेद्र सिंह, ने स्वयं कमान संभाली। ।अधिकारियों को ज्ञापन सौप करीब 4 बजे किसानों ने धरना समाप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here