Home AROND US Modinagar : व्यापारी द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने की सात सूदखोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Modinagar : व्यापारी द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने की सात सूदखोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0

कर्ज से परेशान होकर व्यापारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मृतक की पत्नी ने करीब आधा दर्जन सूदखोरों पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए सात सूदखोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

बता दें कि गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी इंद्रजीत सिंह हाईवे स्थित एक मार्केट में कपड़ों की दुकान में काम करते थे।  लॉकडाउन में दुकान बंद रहने के चलते आर्थिक नुकसान होने के कारण व्यापारी कई लोगों से कर्ज पर पैसे लिए थे। समय पर ब्याज न चुकाने के कारण परेशान होकर 24 जुलाई  को व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

व्यापारी  पत्नी का आरोप है कि सूदखोरों ने दबाव बनाकर उनके पति को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया और आत्महत्या पर मजबूर किया था। महिला ने इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ तहरीर दे कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बिजेन्द्र गुप्ता निवासी सूरज सिटी, सौरभ बाबा निवासी दयापुरी कॉलोनी, सोनू राठी, सुमित चौधरी, मोहित चौधरी निवासी  गांव फफराना सहित सात लोगों के  खिलाफ धारा  306  के  तहत रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। नामजदगी के बाद से आरोपीयों में हड़कंप मचा है ओर कुछ आरोपी तो अपनी ऊंची पंहुच का हवाला देकर गोटियां बिछाने की जुगत में लग गयें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here