Modinagar । डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में विधिक सेवा प्राधिकरण से संबद्व एक कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाजियाबाद कलेक्ट्रेट से सिविल जज सीनियर डिवीजन कमल सिंह ने विधि सेवा प्राधिकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से समाज के गरीब, कमजोर, हासियें पर रहने वाले लोगों को मुफ्त और सक्षम विधिक सेवाएं मुहैया कराना व यह सुनिश्चित करना कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से न्याय प्राप्त करने के अवसरों से वंचित न रहे। एडवोकेट संगीता, जेल विजिटर व एडवोकेट अमित चैधरी ने बताया कि इसके अंतर्गत दीवानी व फौजदारी के मामलों में निः शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान है कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण संबंधी  जानकारी अपने परिवार और समाज के लोगों को देने हेतु प्रेरित किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद  ज्योति दीक्षित व जीआईसी कलछीना की प्रधानाचार्य आशा दूबे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मेजर टीपी सिंह, आरके सिंह, प्रयास शर्मा, सीमा सिंह, सुभागी शर्मा, नीतू चैधरी, सिवानी बागोरिया, एडवोकेट अमित, एडवोकेट विजय वशिष्ठ, एडवोकेट मोहित भारद्वाज, अजय कुमार, राजीव जांगिड़, शारीरिक शिक्षक राजीव सिंह, संजीव कुमार, गौरव त्यागी  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *