Modinagar । दीवाली पर इन सब्जियों की कीमतों में लगी आग अभी ठंडा होने का नाम नहीं ले रही हैं। सेब 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो तक बिका है। रविवार को यह चुनिंदा सब्जी विक्रेताओं पर ही उपलब्ध थी। गोभी 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो तक बाजार में बिका। फेरी वाले सब्जी विक्रेताओं ने 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो तक दाम ग्राहकों से वसूले। कारोबारियों का तर्क है कि त्योहार पर मंडी बंद रही थी, किसान भी अपनी सब्जी लेकर नहीं पहुंचे थे। इसलिए 15 रुपये प्रतिकिलो तक बिकने वाली मूली 30 रुपये प्रतिकिलो बेची गई।
महंगाई से बिगड़ा घर का बजट
महंगाई से आमजन का बजट गड़बड़ा गया है। सुबह के नाश्ते से लेकर रात्रि भोज तक में प्रयोग होने वाली खाद्य वस्तुओं पर महंगाई की मार है। सब्जियों का राजा आलू का भाव फुटकर बाजार में 25 से 40 रुपये प्रतिकिलो तक है। प्याज भी अमजन के आंसू निकाल रही है। प्याज फुटकर बाजार में 40 रुपये प्रतिकिलो तक मिल रही है। पिछले सप्ताह यह 30 रुपये प्रतिकिलो बिकी। 30 रुपये तक बिकने वाले टमाटर के रेट और सुर्ख हो गए हैं। प्याज फुटकर सब्जी मंडी में 60 रुपये प्रतिकिलो तक बिका। वहीं सब्जी की फेरी लगाने वालों ने इसके 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो तक के दाम वसूले। दीवाली से पहले गोभी 30 रुपये प्रतिकिलो थी, अब यह 50 रुपये प्रतिकिलो तक बाजार में मिल रही है।
अरबी एक है, मगर इसके रेट अनेक
फुटकर सब्जी मंडी में यह 60 रुपये प्रतिकिलो तक बिकी, वहीं बाजार में अदरक 60 रुपये प्रतिकिलो तक बिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *