Modinagar । धनतेरस का पर्व मंगलवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर व्यापारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के बाजार गुलजार है। अच्छी चहल-पहल बाजारों में दिख रही है।
इसी के मद्देनजर व्यापारियों को उम्मीद है कि धनतेरस पर व्यापार अच्छा रहेगा, जो नुकसान कोरोना काल में हुआ। उसकी भरपाई अब होगी। शहर के गुरुद्वारा रोड, कस्बा रोड, निवाड़ी रोड, तिबड़ा रोड, रुक्मिणी मार्केट, गोविदपुरी समेत तमाम बाजारों में त्योहार की रौनक दिख रही हैं। चूंकि मान्यता है कि धनतेरस पर स्टील के बर्तन व सोने-चांदी के आभूषण खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है। इसलिए बर्तन व ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी का अधिक जोर रहेगा। व्यापारी इसको लेकर पिछले पंद्रह दिन से तैयारियों में जुटे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धनतेरस पर व्यापार अच्छा रहेगा। उधर, मिठाइयों की दुकान पर तमाम प्रकार की मिठाइयों के स्टाल लगे हैं। बाजारों में फूल माला, दीये, मोमबत्ती, लाइट, रंगोली आदि सामान की बिक्री हो रही है।  ज्वेलर्स के संचालक रवि वर्मा ने बताया कि धनतेरस पर चांदी व सोने के सिक्कों की मांग अधिक रहती है, जिस तरह बाजार में लोगों की भीड़ दिख रही है। उससे धनतेरस पर व्यापार अच्छा रहने की उम्मीद है।
शांति व्यवस्था बनाए जाने को पुलिस बल की तैनाती
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजारों में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। छेड़खानी, चोरी व मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कर्मी प्रत्येक बाजार में तैनात रहेंगे। एक पीआरवी भी बाजारों के बाहर ही खड़ा रहेगी। इस बारे में कोतवाल मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, चैकी प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *