मोदीनगर । गोल्डन लायनेस क्लब मोदीनगर टाउनशिप ने पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में शहर के कलमकारों का सम्मान करते हुए पत्रकारिता जगत में कलमकारो के योगदान की प्रसंशा की ।
एक स्थानीय रेस्त्रा में आयोजित हुए कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा डॉ0 सारिका गर्ग ने कहा कि पत्रकारिता हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे समाज में चल रही प्रत्येक गतिविधियों से हमें अवगत कराता है तथा आने वाली विपत्तियों से हमें सचेत करता है। कहा कि पत्रकार समाज का चित्रकार हैं, कलम हाथों में होती है, जनता की आवाज होते हैं, सवाल पूछते हैं और जवाब भी मांगते हैं। डरते नहीं किसी से हिसाब मांगते हैं। इस अवसर पर क्लब द्वारा शहरभर के पत्रकारों को सम्मनित किया गया। साथ ही डॉ0 सारिका गर्ग, भावना तोमर व कोषाध्यक्षा सुधा नेहरा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट से आए हुए पदाधिकारियों चीफ एडवाइजर टू डीसीपी मनजीत चैधरी, चेयरपर्सन डीसीपी प्रोग्राम सुनीता शर्मा, जॉन चेयरपर्सन उषा चैधरी आदि को भी उनके द्वारा किए जा रहे कार्याें के मद्देनजर सम्मनित किया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य व डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी मनजीत चैधरी, सुनीता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का बखान किया। इस अवसर पर शिखा तायल, कविता नेहरा, लता मित्तल, नेहा गर्ग आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *