मोदीनगर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सीएनजी ईधन भले ही किफायती हो मगर सीएनजी किट की कीमतें छह माह के भीतर 10 हजार रुपये तक बढ़ चुकी हैं। सीएनजी सिलिंडर के दाम पिछले छह माह में 10 हजार रुपये तक बढ़ गए हैं। इधर, पेट्रोल भी महंगा हो रहा है। वर्तमान में सीएनजी किट में करीब 35 हजार रुपये का खर्च आ रहा है। यही छह माह पहले खर्च 25 हजार के करीब था। सीएनजी से सफर सस्ता हो जाता है। इसलिए लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
किट के बढ़ गए दाम
गाड़ियों में सीएनजी सिलिंडर के साथ ही किट भी लगाई जाती है। किट के अलग-अलग पार्ट्स पर 18 से 28 प्रतिशत जीएसटी है। वर्तमान में 10 से 15 हजार रुपये तक की है। इन कंपनियों की किट को परिवहन विभाग की मान्यता है।
इन कारणों से हुई बढ़ोतरी
कोरोना काल में दो बार लाकडाउन, लेबर न मिलना, रा-मैटेरियल के दाम बढ़ना, देशभर में सीएनजी की गाड़ियों को बढ़ावा आदि कारणों से इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। किट विक्रेता एवं रिपयेर्स इमरान खान का कहना है कि लोहा, तांबा महंगा होने के साथ अचानक से डिमांड बढ़ी है। जिसके कारण पीछे से ही महंगी किट आ रही है। देशी के साथ इटेलियन किट भी महंगी मिल रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के चलते लोगों में सीएनजी की ओर रूझान बढ़ा है। दिन प्रतिदिन सीएनजी वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
सिलिंडर की क्षमता और वर्तमान दर
सीएनजी सिलिंडरों का निर्माण ईकेसी, रामा, यूरो जैसी देश की जानीमानी कंपनियां करती हैं। इन कंपनियों के सिलिंडर आगजनी की दृष्टि से सुरक्षित माने जाते हैं। इन कंपनियों का 12 किलो सीएनजी सिलिंडर की कीमत छह माह पहले तक 12 हजार रुपये थी। जो अब 19 हजार रुपये है। वहीं अब 13 किलो वाला सिलिंडर 15 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये हो गया है। वहीं एक सिलिंडर की उम्र 20 साल निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *