मोदीनगर । विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने प्रदेश सरकार द्धारा चलाए जा रहे कार्यक्रम वन महोत्सव के तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तलहैटा व मोदीपोन कॉलोनी में पौधारोपण किया।
विधायक ने कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना, इसका प्रयोजन करना, प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के साथ ही मानव के जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि  मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्चर्य भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे हैं। यदि हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे से जीवन यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोडने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं। जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है। जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। इस अवसर पर वन विभाग से लटूर सिंह, वन दरोगा संजीव कुमार, मनोज,  रोहित शर्मा, विधायक प्रतिनिधि  सुभाष सांगवान व मोदीपोन कॉलोनी से कुलदीप सैनी, संजीव गुप्ता, राजीव मलिक, रमेश खुराना, डॉ0 अंजना खुराना, डीपीएस चैहान, आरएस मलिक, रविंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा, शशांक कश्यप, रमेश चंद्र दुबे  व गांव तलहैटा में ग्राम प्रधान बृजपाल त्यागी,  भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चैधरी, बूथ अध्यक्ष मदन,  भाजपा मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, निशांत भारद्वाज, संजय भदोला, संदीप त्यागी, वीरेंद्र, श्रीओम, शैलेश व श्रीमती सुधा शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *