आज इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर संस्थान में 75 वे स्वतंत्रता महोत्सव के उपलक्ष में संस्थान के डायरेक्टर श्री एस.के.राय ने सभी शिक्षकों , कर्मचारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया उन्होंने बताया देश की आन, बान एवं शान का प्रतीक तिरंगा सदैव आबाद, नाबाद एवं जिंदाबाद रहे आजादी संग्राम के सभी बलिदानों को शत शत नमन श्रद्धांजलि के साथ सभी हिंदुस्तानियों के स्वस्थ सुरक्षित व चिरायु रहने की मंगल कामना की