मोदीनगर। ब्लाक भोजपुर के अन्तर्गत पड़ने वाले ऐसे गावों के प्रधान जिन्होंने अभी ग्राम पंचायत काॅलम पूरा ना होने के कारण शपथ ग्रहण नही की है, वह भी इस कोरोना की जग में किसी तरह की कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ना चाहते है। वह ग्रामीणों के प्रति अपना पूरा दायित्व व कोरोना को हराने के लिए अपना फर्ज अदा कर रहे है। अधिकतर पंचायतों में इन दिनों सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। ऐसे में पंचायती राज विभाग ने इन प्रधानों को ही आगे रखा है। प्रधान गांव में सचिवों के साथ गली-गली घूमकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं। मेरा गांव, स्वच्छ गांव के तहत साफ-सफाई चल रही है।
ब्लाक भोजपुर गांव भनैडा कला के ग्राम प्रधान नवीन त्यागी अपने गांव में कोरोना की जंग के खिलाफ कूद पड़ें ओर वह अपने गांव को स्वच्छ व साफ सुधरा बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी श्रखंला वह अपनी टीम के साथ समस्त गांव में सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी को बेखूबी निभाग रहे है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में उन्होंने ग्रामीणों को भी शामिल किया ओर उन सबके सहयोग से पूरे गांव में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई के साथ ही माॅसक वितरण व जरूरतमंद ग्रामीणों को लाॅकडाउन के समय भोजन की व्यवस्था भी की। इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। प्रधान नवीन त्यागी ने बताया उनकी ग्राम पंचायत में कोरोना काॅल तक यह सिलसिला जारी रहेगा ओर गांव को एक आदर्श गांव की श्रेणी में लाना उनका सपना है। जिसे साकार किए जाने का प्रयास किया जायेंगा। इस अवसर पर राजन त्यागी, मुकुल त्यागी, दीपांशु ,सत्यम त्यागी, भानु, मोहित हिमांशु, डाॅ0 मोहित त्यागी, शिवांश, सक्षम, दीपक प्रधान, चेतन त्यागी व महेश त्यागी आदि मौजूद रहें।

Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here