Home AROND US गाजियाबाद : नकली आरओ बेचे जाने के मामले में शोरुम के दो युवक पर पुलिस ने किया केस दर्ज

गाजियाबाद : नकली आरओ बेचे जाने के मामले में शोरुम के दो युवक पर पुलिस ने किया केस दर्ज

0

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में केंट कंपनी के नकली आरओ बेचे जाने का मामला सामने आया है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस को साथ लेकर छापामारी की तो घटना की पोल खुली। पुलिस ने मौके से शोरूम कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने शोरुम संचालक व नौकर के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिला रुपनगर, पंजाब के मॉडल टाउन आनंदपुर निवासी दलीप कुमार का कहना है कि वह आरके एसोसिएट्स में इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

वह और उनके साथी विशाल जोशी कैंट आरओ कंपनी के लिए अधिकृत हैं। उन्हें सूचना मिली कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक्वा प्योर मार्केटिंग एंड सर्विसिंग नाम से शोरूम चलाने वाले सुनित शर्मा उनकी कंपनी के हूबहू डिजाइन की बॉडी में पार्ट्स लगाकर कैंट कंपनी के नाम पर आरओ बेच रहे हैं। पुलिस लेकर मौके पर छापामारी की गई तो वहां कैंट कंपनी के 5 नकली आरओ मिले। इसके अलावा 42 कार्बन फिल्टर और 37 सेडीमेंट फिल्टर भी मिले। मौके पर सुनित शर्मा तो नहीं मिले, लेकिन नौकर मोनू निवासी सेक्टर-53 नोएडा मौजूद मिले। नंदग्राम एसएचओ नीरज कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here