गाजियाबाद। जिले में शुक्रवार को 10268 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि 32 केंद्रों पर हुए टीकाकरण में 18 से 44 वर्ष के 5697 लोगों, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 1029 और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 290 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान घंटाघर रामलीला मैदान स्थित केंद्र पर टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या अधिक दिखी। लोहा विक्रेता मंडल ने लोहामंडी में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान लोहा मंडी के व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों और अन्य लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। शिविर का का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने किया।
अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय की टीम शिविर में मौजूद रही। इसमें डॉ. अंतरिक्ष और उनकी टीम ने टीकाकरण कराया। 400 से अधिक लोगों को कोरोना की डोज 18 डोज लीं। इस मौके पर जय कुमार गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, राजीव मंगल, इंद्र मोहन कुमार, अमरीश जैन, सतीश बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, सोनू, बाबूलाल सैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *