गाजियाबाद। कविनगर के बालाजी अपार्टमेंट में 27 जुलाई को महिला का शव फंदे पर लटका मिला था। विवाहिता के परिजनों ने पति समेत सुसराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। प्रदीप सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी वैशाली की शादी 26 जनवरी 2015 को ग्राम खट्टा मुजफ्फरनगर निवासी दीपक के साथ की थी। शादी में 11 लाख रुपये नगद, गहने और गाड़ी के साथ अन्य सामान दिया गया था। दीपक प्राइवेट जॉब करता था और वैशाली के साथ कविनगर क्षेत्र के बालाजी अपार्टमेंट में रहता था। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर वैशाली को परेशान करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने 27 जुलाई की सुबह फंदे पर लटकाकर वैशाली की हत्या कर दी। वैशाली की मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। कविनगर एसएचओ संजीव शर्मा का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर मृतका के पति दीपक, सास शिमला, ससुर सुभाष कुमार, देवर संदीप और तहेरे ससुर बिशन के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *