साहिबाबाद। प्रदेश सरकार की ओर से भले ही 16 अगस्त सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। मगर टीएचए के कई बड़े स्कूल फिलहाल एक सप्ताह और इंतजार करेंगे और अभिभावकों द्वारा पूरी तरह से कंसेंट फार्म दिए जाने पर ही स्कूल खोलेंगे। वहीं टीएचए के कुछ स्कूलों ने खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। स्कूल खोलने को लेकर सेठ आनंदराम जयपुरिया, सनवैली स्कूल, स्वामी विवेकानंद, एनएन मोहन स्कूल आदि में तैयारियां चल रही हैं। वहीं डीपीएस वसुंधरा, सेंट टेरेसा इंदिरापुरम, विद्या बाल भवन, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल आदि प्रबंधन फिलहाल अभिभावकों के कंसेंट फार्म का इंतजार कर रहे हैं। विद्या बाल भवन स्कूल के डायरेक्टर निशांत शर्मा का कहना है कि अभी अभिभावकों द्वारा पूरी तरह से केंसेंट फार्म जमा नहीं किया गया है। इस सप्ताह अभिभावकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की जाएगी। उसमें तय किया जाएगा कि स्कूल कब से खोला जाए। सेंट टेरेसा इंदिरापुरम की शिक्षिका विनीता शर्मा ने बताया कि फिलहाल उनका स्कूल 23 अगस्त से खुलेगा। अभी अभिभावकों से कंसेंट फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से लगेगी क्लास जो स्कूल खुल रहे हैं उनमें फिलहाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लास चलाई जाएंगी। वैसे अभिभावकों का बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं है। ऐसे में अभी भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑनलाइन क्लास में बच्चों की संख्या अधिक होगी। सोमवार से स्कूलों में जो क्लास लगेगी, उसकी लाइव रिकॉर्डिंग और इस क्लास में घर पर बैठे बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। ऐसे में एक ही समय पर दोनों क्लास चल सकेंगी।

स्कूलों में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
जो स्कूल सोमवार से अपनी क्लास लगाएंगे, वहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्कूल परिसर की साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है। स्कूल के सभी स्टाफ का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। सनवैली स्कूल के मीडिया प्रभावी भावेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल में पहले से ही जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन प्वांइट बनाया गया। स्कूल प्रबंधन ने अपनी पूरी व्यवस्था की हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *