गाजियाबाद। कविनगर के शाहपुर बम्हैटा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए मंगलवार रात दो पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे निकल आए और कई राउंड फायरिंग हुई। घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया। कविनगर एसएचओ संजीव शर्मा ने बताया कि शाहपुर बम्हैटा गांव में 600 वर्ग गज भूमि पर कब्जे को लेकर वहां रहने वाले सुनील और देवपाल उर्फ मटर केबीच मई से विवाद चला आ रहा था। दोनों ही पक्ष इस जमीन के अगल-बगल रहते हैं।

इस जमीन को नगर निगम ने सरकारी संपत्ति घोषित किया हुआ है। अकसर दोनों पक्ष जमीन पर कब्जे के लिए झगड़ते रहते हैं। मंगलवार रात भी दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। कई राउंड फायरिंग से दहशत, पुलिस का इनकार लोगों का कहना है कि झगड़े के दौरान कई राउंड फायरिंग होने से गांव में दहशत फैल गई। एसएचओ का कहना है कि जानकारी लगते ही वह फोर्स लेकर बम्हैटा पहुंचे। मौके पर फायरिंग नहीं हुई थी। पथराव में सुनील पक्ष के भरत, सुंदर और वेदू घायल हुए हैं। सुनील की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा आदि धाराओं में केस दर्ज करते हुए रोहताश, भूपेश उर्फ भुल्ला और देवपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here