Home Disha Bhoomi News प्लॉट दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी

प्लॉट दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी

0
23
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar |  मोदीनगर में प्लॉट दिलाने के नाम पर खतौली निवासी आरपीएफ के जवान से 16 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित बताए गए प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए गए तो उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
जिला मुजफ्फरनगर के खतौती की तिलकनगर कॉलोनी निवासी उस्मान परिवार के साथ रहते हैं। वह आरपीएफ में तैनात हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी विशाखापटनम में चल रही है। उनकी ससुराल मुरादनगर में ही है। साल 2020 में उनके रिश्ते के साले ने जलालपुर मार्ग पर एक प्लॉट दिखाया था। प्लॉट रावली कलां निवासी एक व्यक्ति का था।
16 लाख से ज्यादा में लिया था प्लॉट
प्लॉट पंसद आने पर उस्मान ने प्लॉट स्वामी को एडवांस दे दिया और कुछ दिन बाद मोदीनगर तहसील जाकर बैनामा भी कर लिया। उन्होंने 340 गज प्लॉट 16 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर लिया था। पिछले दिनों जब वह उक्त प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए गए तो वहां पर पता चला कि यह प्लॉट किसी और का है।
जब पीड़ित ने प्लॉट स्वामी से कब्जा दिलाने की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित उस्मान शुक्रवार को मुरादनगर थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
फेसबुक पेज बनाने का झांसा देकर युवती से ठगे पांच हजार रुपये
मुरादनगर की डिफेंस कॉलोनी निवासी मनीषा परिवार के साथ रहती हैं। उनके पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले युवक ने युवती से उसका फेसबुक पेज बनाने की बात कही। इसके बाद युवती ने युवक के खाते से 5 हजार रुपये भेज दिए। पांच हजार रुपये लेने के बाद भी युवती का फेसबुक पेज भी नहीं बनाया। अब युवक का मोबाइल नम्बर बंद आ रहा है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: