मोदीनगर। क्षेत्र के इलाकों में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते शहर के कई जगहों पर निचले इलाकों में जलभराव होने के चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, वही लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी भर जाने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के आगे नगर पालिका द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त और दावे भी ध्वस्त हो गए।
मोदीनगर में शनिवार को भारी बारिश के बीच तेल मिल गेट, पड़ाव, सौंदा रोड, राज चौराहा, दलीप पार्क, आदर्श नगर सहित शहर के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है। अधिक इन रास्तों से निकलने वाले लोग बचकर निकले। हाइवे पर कई स्थानों पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। बीते कई घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण शहर का मुख्य मार्ग भी बारिश के कारण कई स्थानों पर भी जलभराव रहा। जिसके कारण घंटों जाम लगा रहा। पालिका के सारे दावे उस समय खोखले हो गये जब भारी बारिश के कारण घरों व दुकानों में पानी भर गया। हर वर्ष नालों की सफाई का दावा करने वाली नगर पालिका के सारे दावे बारिश ने फेल कर दिए। इस व्यवस्था से दुःखी होकर लोगों ने नगर पालिका को जमकर कोसा।