नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर (Singhu and Tikri Border)  पर कई राज्यों के किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है. किसानों का विरोध-प्रदर्शन (Farmers Protest) तीसरे दिन भी जारी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. दोनों बॉर्डर पर जमकर नारेबाजी हो रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार किसानों के मुद्दे सुलझाने में नाकाम रही है.  टिकरी बॉडर पर मौजूद किसानों का भी प्रदर्शन जारी है

इस बीच शुक्रवार शाम को बुराड़ी के मैदान में किसानों के शिविर के लिए पानी और अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था की गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी विरोध स्थल की देखरेख कर रहे हैं और सिंघु-टिकरी सीमाओं पर लगातार सतर्कता बरती जा रही थी. पुलिस अधिकारियों के अनुरोध के बाद भी किसान बुराड़ी न जाने के लिए अड़े हुए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इससे उनका तीन कृषि कानूनों के विरोध में केन्द्र के खिलाफ चल रहा आंदोलन कमजोर हो जाएगा. इसी बीच बुराड़ी के निरंकारी मैदान भेजे गए किसानों का एक हिस्सा यह कहकर लौट आया है कि “यह उन्हें भ्रमित करने की रणनीति है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *