मोदीनगर। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद एक बार फिर स्कूल, कालेजों में रौनक लौट आई है। कक्षा नौ से लेकर 12 तक माध्यमिक विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए पठन-पाठन शुरू हुआ तो महाविद्यालयों में भी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गईं।
विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच शासन के आदेश पर स्कूल, कालेज खोल दिए गए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षा नौ से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाया गया। कुछ दिन तक तो अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में रहे, इसलिए अधिकांश विद्यालयों में उपस्थिति कम रही। सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में जरूर बच्चों की संख्या अच्छी रही। छाया पब्लिक स्कूल के निदेशक डाॅ0 अरूण त्यागी कहते है कि शासन के आदेशानुसार विद्यालय खोल दिए गए हैं, और स्थिति सामान्य होती दिख रही है। स्कूलों में पुनः रौनक लौट आई है। बच्चें अधिक संख्या में स्कूल पंहुचनें लगे है। जिसके चलते अब शिक्षण कार्य भी गति पकड़ रहा है।