मशहूर हॉलीवुड स्टार चैडविक बॉसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। चैडविक ने शुक्रवार को अपने घर में ही अंतिम सांस ली। एक्टर कैंसर से ग्रसित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। चैडविक ने ब्लैक पेंथर्स और एवेंजर्स से खास पहचान बनाई थी। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, बोसमैन आखिरी वक्त में अपने घर पर ही थे और उस समय उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य थे। उनके परिवार ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि उनका चार साल से कोलॉन कैंसर का इलाज चल रहा था। साथ ही परिवार ने बताया, ‘मार्शल से लेकर Da 5 Bloods तक और ब्लैक बॉटम जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी सर्जर और कीमोथैरेपी के दौरान ही काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here