मोदीनगर

सरकार जरूरतमंदों को आवास दिलाने का दावा कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ऐसा ही मामला शनिवार को तहसील दिवस में सामने आया। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना के इस्लाम दिव्यांग हैं। उनके दोनों पैरों में परेशानी है, जिस वजह से वे चल नहीं पाते। रेंगकर इधर-उधर जाते हैं। वे किसी तरह शनिवार को तहसील दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मदद के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन हर बार मदद की जगह आश्वासन दिया। वे परिवार के पांच सदस्यों के साथ झोपड़ी में रहते हैं। वर्षा होने पर झोपड़ी की छत से पानी टपकने लगता है। सड़क से भी झोपड़ी के अंदर पानी भर जाता है, जिससे सारा सामान खराब हो जाता है। उन्होंने राेते हुए अपनी व्यथा अधिकारियों को बताई। मौके पर तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाया गया। लेकिन इस्लाम की समस्या का समाधान नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *