मोदीनगर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से भोजपुर ब्लॉक में सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और क भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने यह उपकरण वितरित किए। सांसद ने कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा एक महान कार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उपकरण वितरण हेतु अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाया जाए। ताकि सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजन उठा सके। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुचेता – सिंह, रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी और रणबीर दहिया समेत कई मौजूद रहे
