मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी में हाउस टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में जनाक्रोश भड़क गया है। हाउस टैक्स बढ़ोतरी के -विरोध में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को निवाड़ी नगर पंचायत कार्यालय पर जमकर हंगामा प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया।आक्रोशित लोगों ने चेताया कि हाउस 5 टैक्स बढ़ोतरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। निवाड़ी नगर पंचायत ने हाउस टैक्स में वृद्धि की है। इस वृद्धि से हाउस टैक्स कई गुणा बढ़ने की संभावना है। टैक्स वृद्धि से कस्बावासियों में जबरदस्त रोष । किसान नेता सतेंद्र त्यागी, शेखर त्यागी, प्रवीण त्यागी के साथ कस्बावासी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मंगलवार को निवाड़ी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार का घेराव कर दिया। किसान नेता सतेंद्र त्यागी ने आरोप लगाया कि नगरपंचायत में तानाशाही हो रही है। नगर पंचायत ने मनमाने तरीके से गृहकर बढ़ाकर ग्रामीण परिवेश के लोगों को आर्थिक दंड देने का दुस्साहस किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत नेतृत्ववहीन है। ईओ ज्यादातर कार्यालय से नदारद रहते हैं। कस्बे का विकास बेपटरी हो गया है। बीते दो वर्षों से कस्बे में विकास कार्य शुरू नहीं हुए हैं। कस्बे में तमाम नागरिक सुविधाओं का आभाव है। ऐसे में हाउस टैक्स वृद्धि हिटलरशाही है। उन्होंने चेताया कि कस्बावासी किसी भी कीमत पर हाउस टैक्स वृद्ध नहीं होने देंगे। अगर नगर पंचायत मनमानी करेगी तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।आक्रोशित लोग कार्यालय पर धरना देकर बैठ गए। अधिशासी अधिकारी ने आक्रोशित लोगों से वार्ता कर उन्हें उचित समाधान का भरोसा देकर शांत कराया। अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार का कहना है कि शासन के आदेशानुसार ही टैक्स में वृद्धि की जा रही है।इस अवसर पर सत्येंद्र त्यागी, प्रवीण त्यागी, आदित्य त्यागी, राजकुमार त्यागी, मंगेश्वर, नितिन बंसल, जगदीश कुमार, केपी सिंह, अमित गिरी मौजूद रहे