मोदीनगर
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज में शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना था कि यह व्यवस्था शिक्षकों के लिए सही नहीं है। शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली को ही बहाल किया जाना जरूरी है। दोपहर करीब 12 बजे सभी शिक्षक कालेज के मैदान में एकत्र हुए और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। सभी शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई थी। शिक्षकों का कहना है कि प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार और अधिकारियों का ध्यान शिक्षकों के हितों की ओर आकर्षित करना है। 2004 में लागू हुई नई पेंशन योजना से नुकसान झेलना पड़ेगा। इसके भावी परिणाम सही नहीं होंगे। इस मौके पर डा. रोहतास, डा. सुधीर आदि उपस्थित रहे।