मोदीनगर :
मोदीनगर के मंगलविहार कॉलोनी की महिलाओं ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे। महिलाओं ने कहा विरोध करने पर आरोपी चालक महिलाओं व उनके परिवार के लोगों से अभद्रता करते हैं। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चिकालीन धरना दिया जाएगा। मंगलविहार कालोनी के पीछे श्रीराम कुंज कालोनी काटी जा रही है। आरोप है कि इस कालोनी में मिट्टी व अन्य सामान ले जाने के लिए वाहन मंगल विहार कालोनी से ही भेजे जा रहे हैं। ऐसे में रास्ता खुर्द-बुर्द हो रहा है। महिलाओं का आरोप है कि कालोनी जीडीए से पास नहीं है। ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राली से हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।