मोदीनगर बिसोखर गांव में जमीन का पट्टा निरस्त नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सुबह करीब साढ़े 11 बजे बिसोखर से लोग तहसील में पहुंचे थे। उनका कहना है कि 1995 में उन्हें पट्टे आवंटित हुए थे। अब क्षेत्र नगरपालिका सीमा में आ गया। ऐसे में जमीन का पट्टा निरस्त पर उसपर नगरपालिका कब्जा करने की कोशिश में है। यदि जमीन पर कब्जा होगा तो लोगों के आशियाने छिन जाएंगे। लोग सड़क पर आ जाएंगे। लोगों का आरोप है कि अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। वे लगातार कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।