मोदीनगर प्लाट पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरी कालोनी के लोगों ने सोमवार को मोदीनगर थाने पर हंगामा किया। एसएचओ मोदीनगर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। बड़ी संख्या में लोग सोमवार को करीब 12 बजे थाने पहुंचे थे। उनका कहना है कि फफराना मार्ग पर कालोनी शुरू की गई थी, जिसमें लोगों ने प्लाट लिया था। लेकिन अब उस प्लाट पर दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों के प्लाट पर तो कब्जा कर भी लिया है। विरोध पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हैं। लोग परेशान हैं। उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हाे रही है। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।