मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रोरी में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग मोदीनगर तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। कहा गांव में अतिक्रमण के चलते रास्ते छोटे हो गए। वहां वाहन निकलने की भी जगह नहीं है। इसलिए कार्रवाई कराई जाए। तहसीलदार ने उन्हें जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव रोरी से काफी संख्या में लोग मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। यहां वे तहसीलदार से मिले और अपनी बात बताई। कहा गांव में मुख्य मार्ग समेत कई जगहों पर अतिक्रमण है। गांव के चौराहे पर ई-रिक्शा आदि वाहन खड़े रहते हैं। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो जाता है। आगे जाने के लिए जगह नहीं बचती। इसलिए अधिकारी इस और ध्यान दें। आए दिन अतिक्रमण को लेकर विवाद की भी स्थिति बनती है। गांव के लोग अतिक्रमण की समस्या से बुरी तरह परेशान आ चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायती पत्र दिया था। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर परवेंद्र आर्य, प्रदीप, मनीष, सतीश, विशाल, प्रदीप, वीर सिंह, अरविंद, धर्मवीर, वंश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *