मोदीनगर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस से मांग की है। इस संबंध में पदाधिकारियों की तरफ से थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा टीम के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उनके मुताबिक, सरकार ने पिछले दिनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किये थे। कुछ दिन तो इसका असर दिखा। लेकिन अब फिर से लाउडस्पीकर लगा दिये गए हैं। अादेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। सुबह के समय तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जाते हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन में बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होगी। ऐसे में बच्चों को भी पढ़ाई में परेशानी आएगी। इसलिए पुलिस इन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए। एसीपी का कहना है कि किसी सूरत में नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। जल्द लाउडस्पीकर हटवाए जाएंगे।