मोदीनगर रैपिड़ रेल निर्माण के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग हुए गहरे गड्ढों का मुद्दा केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री के सामने उठा। बागपत-मोदीनगर से एनडीए सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हुए गड्ढों का मुद्दा उठाया। उन्होने इस मार्ग को शीघ्र दुरूस्तक करने की मांग की। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि दिल्ली- मेरठ के बीच आरआरटीएस रैपिड रेल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्माण कार्य के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गाजियाबाद से मेरठ तक जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है। इस मार्ग पर रोजना लाखों वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन मार्ग बदहाल है। मार्ग बदहाली के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। दो पहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा गड्ढों के कारण हादसों का ​शिकार हो रहे है। कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है। हादसों के कारण जान माल का नुकसान हो रहा है। गड्ढों के कारण लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से दिल्ली-मेरठ मार्ग को शीघ्र बनवाने की मांग की। सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वास्त किया कि वह संबंधित विभाग के अ​धिकारियाें को तलब कर शीघ्र मार्ग बनाने के लिए निर्दे​शित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *