मोदीनगर
सीकरी खुर्द गांव के लोगों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मोदीनगर को ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि गांव के योग्य पुजारियों को महामाया देवी सीकरी मंदिर में पुजारी रखा जाए। गांव के ही लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाए। साथ ही सफाईकर्मी भी सीकरी से ही रखे जाए। साथ ही मंदिर के ट्रस्ट के खाते में जमा रकम का इस्तेमाल मंदिर के विकास में लगाया जाए। एसडीएम ने उनकी बात सुनी ओर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर राहुल गुर्जर, नरेंद्र, भूपेंद्र, सतपाल, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।