मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर ईएसआई (राजकीय कर्मचारी चिकित्सालय) को ट्रामा सेंटर बनाने की सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मांग उठाई है। इसको लेकर डा. राजकुमार सांगवान ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। सांसद ने उन्हें बताया कि मोदीनगर समेत आसपास के बड़ी संख्या में लोग ईएसआई का लाभ उठाते हैं। लेकिन ईएसआई में सुविधाओं का अभाव है। यदि इसे ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा तो लोगाें काे बड़ा लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांग पर विचार कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
