हिंदू संगठनों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

मोदीनगर गांव सारा में तालाब की जमीन पर बने मदरसे के ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर बुधवार काे गांव सारा के लोग व सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता से मिले। उन्हें शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। लोगाें ने उन्हें बताया कि यह जमीन भू-अभिलेखों में तालाब में दर्ज है। लेकिन इसपर अवैध तरीके से मदरसा चल रहा है। पिछले दिनों यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई लेकिन मदरसे की चारदीवारी को तोड़कर काम बंद कर दिया गया। मदरसे का भवन अभी वहां स्थित है। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी यदि मंगलवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। सुबह करीब 11 बजे पदाधिकारी व सारा गांव से लोग मोदीनगर तहसील पहुंचे थे। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। लोगों ने बताया कि यह मदरसा काफी समय से यहां पर स्थित है। यहां आयोजन भी आए दिन होते हैं। पिछले दिनों शिकायत दी गई थी। जिसके बाद चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। मदरसा बनाकर आज भी तालाब की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। आरोप है कि मदरसे की कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। एसडीएम ने उनकी बात सुनी और जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से मदरसा नहीं चलने दिया जाएगा। अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक धीरेंद्र कुमार शर्मा, पंकज कंसल, विक्रम सिंह, अरूण चौधरी, नवीन जैन, राज वर्मा, राजकुमार तलवार, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, रवि आर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *