Home Delhi सिंघु बॉर्डर पर बवाल : किसान और स्थानीय लोगों के बीच पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सिंघु बॉर्डर पर बवाल : किसान और स्थानीय लोगों के बीच पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल हुआ है। शुक्रवार को यहां पर किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी हो गई, साथ ही दोनों गुटों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ है। बवाल के बीच वहां मौजूद पुलिस ने भी प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया है।
शुक्रवार सुबह ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने आए थे। यहां पर तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए गए और तुरंत हाइवे खाली करने की मांग की गई।

पत्थरबाजी और लाठीचार्ज के बीच सिंघु बॉर्डर पर कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पुलिस प्रदर्शनस्थल से हटाने की कोशिशों में जुटी है।
गौरतलब है कि कल यानी गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने सिंघु बॉर्डर पर धरने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इन लोगों ने खुद को हिंदू सेना का बताया था और कहा था कि लाल किले पर तिरंगे का जो अपमान हुआ है वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि कल पुलिस ने इनको वहां से खदेड़ दिया था। उसके बाद गाजीपुर में भी स्थानीय लोग किसानों के धरने के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें किसानों तक नहीं पहुंचने दिया था।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here