दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी मामले में दिल्‍ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्‍ली नार्थ डिस्ट्रिक्‍ट की पुलिसा को यह कामयाबी मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं साजिद, कपिल और मानवेंद्र। कपिल और मानवेंद्र यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं जबकि साजिद मेवात का निवासी है। मुख्‍य आरोपी अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि वही इस पूरी वारदात का मास्‍टरमाइंड है।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी के साथ ऑनलाइन ठगी तब हुई जब उन्‍होंने ओएलएक्‍स पर अपने घर का पुराना सोफा बेचने के लिए एक ऐड डाला। आरोप है कि ठगों ने केजरीवाल की बेटी से सोफे का ग्राहक बनकर सम्‍पर्क किया। भरोसा जमने पर सबसे पहले उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री की बेटी के एकाउंट में कुछ रुपए भेजे। बाद में उन्‍हें एक कोड स्‍कैन करने के लिए कहा।

बार कोड स्‍कैन करते ही मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की बेटी के एकाउंट से 34 हजार रुपए निकल गए। यह घटना सात फरवरी को हुई। रुपए 20 हजार और 14 हजार की दो किस्‍तों में निकले। इस ठगी की शिकायत उन्‍होंने दिल्‍ली के सिविल लाइंस थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *