दिल्ली पुलिस के 80 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक 66,246 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी कर्मचारी यातायात, अपराध शाखा, विशेष प्रकोष्ठ, सुरक्षा, मेट्रो, रेलवे आदि इकाइयों में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में 80 हजार से अधिक कर्मचारी हैं। हर इकाई में टीका लगवाने वाले कर्मचारियों की संख्या अलग-अलग है। सबसे अधिक पीसीआर इकाई के कर्मचारियों को टीके लगे हैं।
पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने चाणक्यपुरी के प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नौ फरवरी को टीका लगवाया था। इससे पहले, श्रीवास्तव ने सभी कर्मियों से जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह करते हुए कहा था कि अभी तक इसके कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा था कि कोविड-19 टीकाकरण हर किसी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है और एक मार्च तक दिल्ली पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस के अनुसार, कोविड-19 से अभी तक 34 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।