मंगलवार को 50 संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हुई। इन दिन 65 लोग स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 64,276 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.08 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल जांच में 39,498 आरटी-पीसीआर से और 24,778 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36, हो गई है, जिनमें से 14,10,874 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,058 है। फिलहाल 519 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 174अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 291 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 04 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 282 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 38 लाख 56 हजार सैंपल की जांच हो गई है।

सोमवार को 51 संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार के कोरोना के आंकड़े मंगलवार सुबह जारी किए। बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 51 संक्रमित मिले और कोई मौत नहीं हुई। पिछले 22 दिन में ऐसा चौथी बार था जब संक्रमण से किसी भी व्यक्ति ने जान नहीं गवाई है।

91,100 को लगा टीका
पिछले 24 घण्टे में 91,110 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।इनमें 45,974 को पहली और 45,126 को दूसरी खुराक लगी।दिल्ली में अबतक एक करोड़ 34 हजार टीके लगाए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *